रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम स्यूर में सोमवार को एक यात्री वाहन के खाई में गिरने से एक यात्री की मौत हो गयी और अन्य 17 घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बसुकेदार तहसील के अंतर्गत स्यूर गांव में आज एक वाहन 20 फुट खाई में गिर गया। वाहन में चालक सहित 18 लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हो गये।
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा राहत बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अगस्त्यमुनि सीएचसी पहुंचाया। गंभीर रूप से आठ घायलों को हायर सेंटर भेजा गया। एक व्यक्ति को उपचार के बाद घर भेज दिया गया और शेष घायलों का सीएचसी अगस्त्यमुनि में उपचार किया जा रहा है।
मृतक की पहचान रमेश लाल पुत्र रामलाल के रूप में हुई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नेहा काण्डपाल ने बताया कि गंभीररूप से घायल आठ लोगों को हायर सेंटर भेजा गया है। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।