लोक अदालत में 80 से अधिक मामलों का निष्पादन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोक अदालत में 80 से अधिक मामलों का निष्पादन

NULL

डालटनगंज,(वार्ता): झारखंड में पलामू जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पलामू के तत्वावधान में आयोजित मासिक लोक अदालत में आपसी सुलह और समझौतों के आधार पर 80 से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। लोक अदालत के माध्यम से चार लाख 8 हजार 450 रुपये का सेटलमेंट भी हुआ।

मामलों के निष्पादन के लिए सात पीठों का गठन किया गया था जबकि ‘मे आई हेल्प यू’ नाम से एक अलग पीठ का गठन किया गया था तो अदालत आने वाले लोगों को हर तरह की जानकारी मुहैय्या करा रही थी। मौके पर अन्य लोगों के अलावा कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संदीप श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश डी.के. पाठक, द्वितीय एस.के उपाध्याय, पष्टम पंकज कुमार, सीजेएम संजय कुमार चौधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद ङ्क्षसह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के सचिव प्रफुल्ल कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।