लोकसभा चुनाव में समान विचार वाले दलों के साथ गठबंधन बनाकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है : चौधरी अजीत सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा चुनाव में समान विचार वाले दलों के साथ गठबंधन बनाकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है : चौधरी अजीत सिंह

सिलसिले में आंदोलन करने बिहार आया हूं जिसकी शुरुआत कल गांधी की कर्मभूमि चंपारण के ढाका से विराट

पटना : फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के प्रदेश प्रवक्ता पवन राठौर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए चौधरी अजीत सिंह ने कहा कि बिहार से लेकर पूरे देश में किसान की बदहाली,जेल में निर्दोष कैद पूर्व सांसद आनन्द मोहन की ससम्मान रिहाई के सिलसिले में आंदोलन करने बिहार आया हूं जिसकी शुरुआत कल गांधी की कर्मभूमि चंपारण के ढाका से विराट किसान महापंचायत के माध्यम से होगी।

आगे चौधरी अजीत सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समान विचार वाले दलों के साथ गठबंधन बनाकर वर्तमान मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है। स्वागत करने वाले लोगों में फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के वरीय नेता अधिवक्ता रवि प्रकाश, दीपक कुमार सिंह, केशव कुमार, प्रीतम कुमार, विकास सिंह, मनोज आनन्द,अनिल झा, बबलू कुमार, ओमप्रकाश सिंह,नीतीश क्षत्रिय, ललन सिंह, राजेश सिंह, संजीत कुमार, अमित सिंह, एहसान शाम, वसीम अहमद, पल्लवी राठौर, सिमरन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।