लाउडस्पीकर विवाद: CM उद्धव ने भाजपा-राज ठाकरे पर साधा निशाना, बोले- मैंने अपनी आंखों से देखा.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाउडस्पीकर विवाद: CM उद्धव ने भाजपा-राज ठाकरे पर साधा निशाना, बोले- मैंने अपनी आंखों से देखा….

देश में लाउडस्पीकर का मुद्दा इन दिनों काफी छाया हुआ है। खासकर महाराष्ट्र की राजनीति को खासा प्रभावित

देश में लाउडस्पीकर का मुद्दा इन दिनों काफी छाया हुआ है। खासकर महाराष्ट्र की राजनीति को खासा प्रभावित कर रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरें और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष बीच ये मसला काफी गरमाता जा रहा है। 
राज ठाकरे इसे लेकर चेतावनी दे रहे हैं और अब औरंगाबाद में एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं। लेकिन इससे ठीक पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बिना नाम लिए राज ठाकरे पर आरोप लगाया कि वो ड्रामे से अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रहे हैं। 
1651409088 raj

लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर बयानबाजी जारी 
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और राजठाकरे को खूब खरी-खोटी सुनाने का काम किया, क्योंकि पिछले कई दिनों से राज्य में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर तीखी बहस छिड़ी है। ऐसे में अब खुद सीएम ने मोर्चा संभाला। सीएम ठाकरे ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, मैंने अपनी आंखों से देखा है कि आपने समय-समय पर बाला साहेब को कैसे धोखा दिया। वे भोले थे, मैं भोला नहीं हूं। कहते हो मैं तुम्हारे साथ धूर्त व्यवहार कर रहा हूं। हिंदुत्व के नाम पर आप जो कर रहे थे, उससे उन्होंने आंखें मूंद लीं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा। 
राज ठाकरे पर साधा निशाना  
इसके बाद राज ठाकरे को भी सीएम उद्धव ने अपने निशाने पर लिया और कहा कि, ये जन्म से ही अलग-अलग झंडे लेकर चलते हैं. झंडे को इतनी बार क्यों बदलना पड़ता है? हमने कभी झंडा क्यों नहीं बदला चूंकि यह अस्तित्व में नहीं है, इसलिए उन्हें अस्तित्व दिखाने के लिए ऐसा ड्रामा करना होगा, थिएटर दो साल से बंद था, फ्री एंटरटेनमेंट है तो देखते क्यों नहीं? ये बंदर की तरह हिंदू से हिंदू की ओर चल रहे हैं। 
लाउडस्पीकर विवाद के बीच होगी रैली 
बता दें कि राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग शुरू की थी. जिसके बाद ये मुद्दा देशभर में फैल गया है। राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम भी दिया था कि अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए, तो वो मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ चलाएंगे। इससे ठीक पहले राज ठाकरे औरंगाबाद में एक बड़ी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं, जिसमें वो अपने आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं। विवाद के बीच इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।