लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग में पूर्व विधायक और बेटे पर मुकदमा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग में पूर्व विधायक और बेटे पर मुकदमा

लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग के मामले में झबरेड़ा पुलिस ने झबरेड़ा के पूर्व विधायक यशवीर उनके बेटे पूर्व

रुड़की : लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग के मामले में झबरेड़ा पुलिस ने झबरेड़ा के पूर्व विधायक यशवीर उनके बेटे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दशहरे से अगले दिन सोशल साइट पर एक वीडियो वायरल हुआ था। 
इसमें झबरेड़ा के पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह और उनके बेटे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. गौरव चौधरी अपने घर के बाहर लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग कर रहे हैं। उनके आसपास कई लोग भी फायरिंग कर रहे हैं। सोशल साइट पर फायरिंग का यह वीडियो वायरल होने के बाद काफी चर्चाओं में आया था। वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. गौरव चौधरी ने अपना पक्ष रखते हुए बताया था कि यह वीडियो करीब 5 साल पुराना है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया था कि किसी ने इसे अब क्यों वायरल किया है। 
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में एसएसपी डी सेंथिल अवुधई कृष्ण राज एस ने जांच के निर्देश दिए थे। जांच पूरी होने के बाद एसएसपी ने झबरेड़ा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। झबरेड़ा थाना प्रभारी रविन्द्र शाह ने बताया कि बीट दारोगा सुनील रमोला की तहरीर पर लाइसेंसी हथियारों के दूरुपयोग के मामले में पुलिस ने झबरेड़ा के पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह और उनके पुत्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. गौरव चौधरी तथा अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। वीडियो को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।