प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे है। इस दौरान मोदी लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल समेत अन्य दक्षिणी राज्यों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप पहुंच कर ओखी प्रभावित क्षेत्र की रिव्यू मीटिंग की।
Lakshadweep: Prime Minister Narendra Modi chairs a review meeting on the aftermath of #CycloneOckhi pic.twitter.com/gIVfqrJ2bg
— ANI (@ANI) December 19, 2017
इसके साथ पीएम मोदी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा मछुआरों और किसान प्रतिनिधिमंडलों सहित तूफान प्रभावितों से भी मिलेंगे। मोदी सोमवार देर रात ही कर्नाटक के मैंगलोर पहुंच गए थे।
उल्लेखनीय है कि नवंबर के आखिर और दिसम्बर के आरंभ में चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ ने केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई थी। इसने 68 लोगों की जान ले ली थी और इससे फसलों तथा संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था। पूनथुरा, विजिन्जम और आदिमालतुरा के 90 से अधिक मछुआरे अब भी लापता हैं।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करें।