इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला आरक्षक की फोटो धडल्ले से वायरल हो रही है। इतना ही नहीं अब हर तरफ इस तस्वीर की खूब तारीफ भी हो रही है। यह तस्वीर छत्तीसगढ़ की महिला आरक्षक पूजा देवांगन की है जो अपनी गोद में एक बुजुर्ग महिला को लिए नजर आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला लकवाग्रस्त थी और यह मां बमलेश्वरी के दर्शन करने के लिए डोंगरगढ़ पहुंची थी। मंदिर पहुंचने के बाद उसके पति ने उसे सीढिय़ां चढ़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नाकाम होकर वहीं ढेर हो गई।
इस पर डोंगरगढ़ मंदिर में तैनात महिला आरक्षक जिनका नाम पूजा देवांगन है उन्होंने बुजुर्ग महिला जो कि लकवाग्रस्त है उन्हें अपनी गोद में उठाया और मां बमलेश्वरी के दर्शन करने के लिए कम से कम नहीं तो हजार सीढिय़ां चढ़ी होंगी।
इस घटना को वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने फोन पर कैद कर लिया और तुरंत ही सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद पूजा देवांगन की ये वाली तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। अब जनता पूजा देवांगन के इस जज्बे और उनकी अच्छाई के लिए खूब तारीफें भी कर रहे हैं।
लकवाग्रस्त महिला की सहायता करने पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी पूजा देवांगन की मानवीयता की खूब तारीफ की है और पूजा के इस जज्बे को देखते हुए उन्हें इंद्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया है। वहीं सोशल मीडिया पर तो पूजा की खूब तारीफें हो रही हैं इसके अलावा पुलिस विभाग भी उनके इस काम के लिए उन्हें सम्मान देने की घोषणा की है।