रौनियार महासभा ने वैश्य के उपजातियों एवं पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की सरकार से मांग की : अशोक गुप्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रौनियार महासभा ने वैश्य के उपजातियों एवं पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की सरकार से मांग की : अशोक गुप्ता

भारत वर्ष और नेपाल राज्य के रौथ्रयार भाई एकजुट और स ंगठित होकर शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक विकास के

पटना : अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा का शताब्दी वर्ष समारोह के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार पुलिस के पूर्व डीजी अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बापू सभागार में धूमधाम से मनाया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि रौनियार समाज को वैश्यों के कुछ उप जातियों के समाज और पिछड़ा वर्ग में शामिल करते हुए आरक्षण का लाभ देने की पुरजोर मांग सरकार की। उन्होंने कहा कि यदि इस मांग को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ा तो रौनियार समाज पूरे देश में एकजुट होकर अपनी मांग को हासिल करने का हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने वर्ष 2019 में महासभा द्वारा 10 हजार आजीवन सदस्य बनाये जाने, 500 रौनियार दानवीरों द्वारा प्रतिमाह 500 महासभा के कोष में जमा करने, निर्धन छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप महासभा के कोष में देने, गंभीर बीमारी, निर्धन वृद्ध व्यक्तियों, माताओं को चिकित्सा हेतु आर्थिक सहायता देने का लक्ष्य बताया। मुख्य अतिथि नेपाल के सांसद हरि नारायण प्रसाद रौनियार, विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद राजेश गुप्ता थे।

जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनीष गुप्ता ने कहा कि रौनियार समाज में शिक्षा, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में काफी सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि संगठित होकर हमारा रौनियार समाज अपने राजनीतिक समेत अन्य अधिकारों को शीघ्रतापूर्वक प्राप्त सकता है। पूरे देश में रौनियारसमाज के छात्र छात्राएं इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी उच्च शिक्षा लिए आते हैं और इसके अलावा सॉफ्टवेयर और दूसरे उच्च टेक्निकल क्षेत्रों में नौकरी करते हैं। वे अधिकतर बिहार, झारखंड एवं अन्य राज्यों से जुड़े होते हैं। महासभा का संगठन मजबूती से काम करता है तो इसका लाभ इस समाज के सभी सदस्यों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत वर्ष और नेपाल राज्य के रौथ्रयार भाई एकजुट और स ंगठित होकर शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक विकास के क्षेत्र में एक-दूसरे को मदद कर सकते हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष शिव गुप्ता ने कहा कि रौनियार समाज के वैश्यों के कुछ उप-जातियों के समाज और पिछड़ा वर्ग में शामिल करते हुए आरक्षण का लाभ देने की पुरजोर मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि एमएलए, एमपी एवं मंत्री रौनियार जाति से एक भी नहीं है। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर विशेष ध्यान देते हुए स्त्री एवं पुरूष को समान स्थान और अधिकार देने की बात कही। इस अवसर पर कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश गुप्ता, पूर्व मंत्री विजय कुमार गुप्ता, पूर्व एमएलसी रघुनाथ गुप्ता, प. बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष मदन प्रसाद गुप्ता, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्रवण प्रसाद गुप्ता, दिल्ली के अध्यक्ष राजेश शंकर गुप्ता, उद्योगपति अनिल गुप्ता, इतिहासकार सुबोध गुप्ता नेभी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर दिपक कुमार गुप्ता,भोला गुप्ता, हिरा लाल, मनोज गुप्ता, मुन्ना जी, राजेश गुप्ता, राजू गुप्ता, साहिल, विशाल आनंद उपस्थित समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।