ऋषिकेश : रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज होकर आधे घंटे का कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। सोमवार को देहरादून मार्ग स्थित परिवहन निगम की कार्यशाला के बाहर सोमवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के बैनर तले कर्मचारी एकत्र हुए। कर्मचारियों ने 10:30 बजे से 11:00 बजे तक कार्य बहिष्कार रखा।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार व परिवहन निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। संयुक्त परिषद के शाखा अध्यक्ष माधव प्रसाद ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त व सितंबर माह के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि तीन माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई है। बच्चों की फीस व घर का खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है।
संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय प्रतिनिधि भुवन चंद फुलारा ने कहा कि जब तक कर्मचारियों को तीन माह का वेतन नहीं मिल जाता तब तक प्रतिदिन आधे घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे, यदि इसके बाद भी भुगतान में हुआ तो उग्र आंदोलन को विवश होंगे। इस अवसर पर रजनी मोहन, प्रेमचंद बड़थ्वाल, दिनेश कुमार, उमेद सिंह, श्याम वीर, गुमान सिंह, सुभाष गुप्ता, देशराज सिंह, पवन कुमार, प्रकाश चंद्र, सत्य प्रकाश, करतार सिंह आदि उपस्थित थे।