झारखंड के गढ़वा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता (एसीबी) ने आज सुबह एक चिकित्सक, अभियंता, पेशकार और बिजली विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मंडल ने यहां बताया यह गिरफ्तारी गढ़वा जिले के नगरउंटारी, भवनाथपुर, दुमका और बोकारो के चास से हुई है। उन्होंने बताया कि अभियंता राजीव रंजन, चिकित्सक ए। के.सिंह, अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) के पेशकार दिलीप साव और बिजली विभाग का कर्मचारी प्रकाश सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। श्री मंडल ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी लोगों को एसीबी की विशेष अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नगरउंटारी में पदस्थापित इंजीनियर राजीव बकरी शेड निर्माण के एवज में दो हजार रुपये तथा चिकित्सक आशुतोष को इंज्यूरी रिपोर्ट बनाने के एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते उनके आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी तरह दुमका में बिजली विभाग का कर्मचारी प्रकाश सिंह को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। प्रकाश रानीश्वर के एक बिजली मिस्त्री से रिश्वत की रकम ले रहा था। उन्होंने बताया कि बोकारो के चास एसडीओ के पेशकार दिलीप को एसीबी की टीम ने दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।