भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद अमित शाह ने कहा कि भगवान बिरसा का पूरा राष्ट्र ऋणी है जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपनी संस्कृति और अपने देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने में लगा दिया और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। अपने 25 साल के जीवन में ऐसा कार्य कर गये कि करोड़ों लोगों के प्रेरणा स्रोत बन गये। उनके आजादी के इस उलगुलान को रोकने का काफी प्रयास हुआ, लेकिन धरती आबा इससे विचलित हुए बगैर अपनी मातृभूमि को आजाद करने के आंदोलन को अनवरत जारी रखा।
आज ऐसे वीर की जन्मभूमि में आकर मुझे गर्व है। श्री शाह खूंटी जिला अंतर्गत अड़की प्रखंड स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।श्री अमित शाह ने कहा कि आजादी की लड़ाई में झारखंड की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। यहां के वीरों ने भारत माता की चरणों में खुद को अर्पित किया था। आदिवासी भाईयों ने अपने हृदय के अंदर आजादी की लड़ाई को बरकरार रख भारत को गुलामी से मुक्त किया था।
श्री शाह ने कहा कि देश के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि उनके गांव को आजादी के 75 साल तक किसी ने विकसित करने की नहीं सोची। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वतंत्रता सेनानियों के गांव को विकसित करने की योजना बनाई जिसके तहत आज वीर शहीद बिरसा मुंडा के गांव को विकसित करने की योजना का शुभारंभ हुआ। पूरे राज्य में शहीदों के 19 गांवों को विकसित किया जाएगा यह। उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जहां पक्के मकान शुद्ध पेयजल बिजली शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं का संपूर्ण विकास किया जाएगा। इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था। शिविर में लोगों का जांच किया गया और परामर्श भी दिया गया। चिकित्सकों द्वार कुष्ठ, टीवी, मलेरिया और सामान्य जांच कर मुफ्त दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, डा. लुइस मरांडी, रामचन्द्र चंद्रवंशी, अमर कुमार बाउरी, रणधीर कुमार सिंह, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक खिजरी रामकुमार पाहन, मुख्यसचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे व अन्य उपस्थित थे।