राबड़ी ने पीएम मोदी को बोला 'जल्लाद' , BJP और जदयू ने की कड़ी निंदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राबड़ी ने पीएम मोदी को बोला ‘जल्लाद’ , BJP और जदयू ने की कड़ी निंदा

बीजेपी और जदयू ने राबड़ी के इस बयान की कड़ी निंदा की। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने बुधवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उन्हें ‘जल्लाद’ कहा है। इधर, बीजेपी और जदयू ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राजद नेताओं के ऐसे ही बयानों के कारण बिहार बदनाम हुआ है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को ‘दुर्योधन’ कहे जाने के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में राबड़ी ने कहा, ‘उन्होंने (प्रियंका) ‘दुर्योधन ‘ बोलकर गलत किया।

दूसरी भाषा बोलनी चाहिए थी। वो सब तो जल्लाद हैं, जल्लाद। जो जज और पत्रकार को मरवा देते हैं, उठवा लेते हैं, ऐसे आदमी का मन और विचार कैसे होंगे, खूंखार होंगे।’ उन्होंने बीजेपी और जदयू के नेताओं को ‘नाले का कीड़ा’ बताया। राबड़ी देवी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जिस तरह की भाषा अपना रहे हैं, नाली के कीड़े हैं सब। जदयू और बीजेपी वाले सब नाली के कीड़े हैं।

Nityanand Rai

साल 2014 में वो विकास लेकर आए थे और देश का विनाश करके जा रहे हैं।’ राबड़ी के इस बयान को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। बीजेपी और जदयू ने राबड़ी के इस बयान की कड़ी निंदा की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा, ‘चुनाव में राजद अपनी हार को देखते हुए तिलमिला गया है। इस कारण ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। ऐसे बयानों की राजनीति में कोई जगह नहीं।’

तेजप्रताप ने तेजस्वी के लिए लिखा भावनात्मक संदेश, कहा- मेरा भाई मुझे मेरी जान से भी ज्यादा प्यारा

जदयू के वरिष्ठ नेता और प्रधान सचिव क़े सी़ त्यागी ने राबड़ी के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा, ‘राजद के कुकृत्यों और ऐसे बयानों से ही बिहार देश और विदेशों में बदनाम हुआ है। बयान का जवाब देने के लिए भी मेरे पास उपयुक्त शब्द नहीं हैं।’ उल्लेखनीय है कि राबड़ी देवी ने मंगलवार को भी इशारों ही इशारों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को नरभक्षी कहा था।

राबड़ी ने ट्वीट किया था, ‘बिहार आते ही तड़ीपार की जीभ दांतों से बाहर निकलकर भटकने लगती है। नरभक्षियों को पता नहीं क्यों पाकिस्तान से प्यार है? बिहार में हार देख पाकिस्तान में पटाखे फोड़ने की बात करता है। 2015 में नीतीश के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में फोड़वा रहा था। बेशर्म लोग काम के नाम पर वोट क्यों नहीं मांगते?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।