हैदराबाद : एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज कहा कि तेलंगाना से खाली हो रही राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले आगामी चुनाव में उनकी पार्टी राज्य में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति( टीआरएस) के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। ओवैसी ने एक सोशल मीडिया साइट पर कहा, ‘‘ एमआईएम पार्टी ने राज्यसभा चुनावों में टीआरएस पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करने का फैसला किया है।’’
तेलंगाना से खाली होने जा रही तीन राज्यसभा सीटों पर23 मार्च को चुनाव होंगे। 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा में टीआरएस के82, कांग्रेस के19, एमआईएम के सात, भाजपा के पांच, तेदेपा के तीन, माकपा का एक, भाकपा का एक और एक निर्दलीय विधायक हैं। एमआईएम का समर्थन मिलने से टीआरएस के तीसरी सीट जीतने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी, क्योंकि कांग्रेस इन चुनावों में अपना उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।