झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान के लिए चुने जाने पर बुधवार को बधाई दी। मुख्यमंत्री दास ने एक बयान में कहा, ‘‘शताब्दि के महानायक को यह सम्मान मिलने से उनके साथ समाज का भी गौरव बढ़ा है।’’
दास ने कहा कि दशकों तक अमिताभ के योगदान से हिन्दी सिनेमा को नयी ऊंचाई मिली है और उनकी कामना है कि अमिताभ हिन्दी सिनेमा को और ऊंचाई तक लेकर जायें। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कल अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दिये जाने की घोषणा की थी।