योगी ने राम मंदिर और तीन तलाक के नाम पर पटना के लोगों से रविशंकर के लिये मांगा समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

योगी ने राम मंदिर और तीन तलाक के नाम पर पटना के लोगों से रविशंकर के लिये मांगा समर्थन

योगी ने कहा कि कानून मंत्री के तौर पर उन्होंने तीन तलाक को कैद के साथ दंडनीय बनाने

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद को राम मंदिर का पैरोकार बताते हुए बिहार की राजधानी के लोगों से पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। बीजेपी नेता ने बुधवार देर रात शहर में एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि तीन तलाक पर लगाम लगाना और डिजिटल इंडिया के तहत संपर्क बेहतर बनाना भी केंद्रीय मंत्री की उपलब्धियों में शामिल है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह न सिर्फ राम मंदिर के पैरोकार हैं बल्कि तीन तलाक के रिवाज पर हमला कर ‘आधी आबादी’ के लिये न्याय सुनिश्चित करने का भी काम उन्होंने किया है। योगी ने कहा, ‘‘मैं शुक्रगुजार हूं कि आपने मुझे सुनने के लिये इतनी देर तक इंतजार किया। मेरे लिये यहां आना जरूरी था क्योंकि आप एक ऐसे व्यक्ति को चुनने जा रहे हैं जिसकी देश भर में लाखों राम भक्तों को जरूरत है।’’

Ravi Shankar Prasad

पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में प्रसाद का मुकाबला मौजूदा सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा से है। प्रसाद अयोध्या मामले में एक याचिकाकर्ता के वकील थे जिस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने 2010 में फैसला सुनाया था। इस फैसले के खिलाफ एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

उन्होंने कहा कि कानून मंत्री के तौर पर उन्होंने तीन तलाक को कैद के साथ दंडनीय बनाने वाले अध्यादेश को पेश करने में अहम भूमिका निभाई। इस अध्यादेश का जदयू जैसे राजग सहयोगियों ने भी विरोध किया था बाद में इस पर संसद में विधेयक लाया गया और वहां भी इसे कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था।

इस बार भाजप के एनडीए 150 सीट से ज्यादा नहीं जीत पायेगी : यशवंत सिन्हा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी ने सूचना प्रोद्योगिकी और दूरसंचार जैसे अहम विभाग संभालने वाले प्रसाद की सराहना की। योगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘आज मैं एक ऐसे प्रदेश (पश्चिम बंगाल) से आ रहा हूं जहां कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, अव्यवस्था है और लोकतंत्र की आड़ में तानाशाही है।’’

योगी ने ये बातें ऐसे वक्त की हैं जब चुनाव आयोग ने कोलकाता में बीजेपी और तृणमूल समर्थकों के बीच हुई हिंसा के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में प्रचार अभियान की अवधि को घटा दिया है। बीजेपी नेता ने दावा किया कि इस हफ्ते पश्चिम बंगाल में उनकी तीन रैलियां निर्धारित थीं लेकिन इसकी मंजूरी नहीं दी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘काफी जद्दोजहद के बाद मुझे बुधवार को रैलियां करने की मंजूरी मिली और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई कि आदेश मेरे पास इतनी देर से पहुंचे कि मेरे लिये वहां पहुंचना मुश्किल हो जाए।’’ इसके बावजूद यहां आने से पहले मैंने रैलियों को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।