पटना : भाजपा महानगर आईटी एवं सोशल मीडिया के जिला संयोजक सुजीत कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जल्द ही देश का स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2 अक्टूबर, 2019 तक देश को खुले में शौच से मुक्त करने का सपना अब साकार होता दिखाई दे रहा है, प्रधानमंत्री जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू करते हुए खुद हाथों में झाड़ू थामी थी तो पूरे देश ने हाथ में झाड़ू थाम लिया था और आज यह अभियान एक जन आंदोलन बन चुका है, देश में शौचालय का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, याद करें तो जब इस अभियान की शुरूआत की गयी थी, तब देश का एक भी राज्य खुले में शौच की समस्या से मुक्त नहीं था,अब 97.47 प्रतिशत भारतीयों के घरों में शौचालय की सुविधा है। एनडीए सरकार ने 2014 से देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए 9.36 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया है, आज 97.47 प्रतिशत भारतीयों के पास शौचालय की सुविधा है, जो 2014 से पहले तकरीबन 40 प्रतिशत थी, इस अभियान के तहत लगभग 5.36 लाख गांवों, 559 जिलों, 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है और जल्द ही बाकि बचे गांवो तक भी इसका विस्तार कर दिया जाएगा।