मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज खूंटी के अनिगड़ा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नवनिर्मित स्मार्ट टर्मिनल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत मुख्यमंत्री ने टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री एवं पेट्रोलियम मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पारादीप से रांची, रायपुर को जोड़ने वाली पाईप लाईन जो तीन राज्य उड़ीसा, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ से जुड़ा हुआ है और यह टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच कनेक्टिविटी से है चाहे वह पाईप लाईन का हो, सड़क या गैस का हो चाहे जनता के साथ कनेक्टिविटी हो।
पहले हमारे यहां रांची के नामकुम में ट्रेनों के माध्यम से आती थी। अब सीधे पाईपलाइन के द्वारा हमारे झारखण्ड के खूंटी एवं देवघर में आएगा एवं पूरे राज्य में इसका वितरण होगा। यह कोल्हान एवं दक्षिणी छोटानागपुर रेंज का व्यावसायिक केन्द्र आश भगवान बिरसा मुण्डा के साथ राष्ट्र को समर्पित है। यहां के जनप्रतिनिधियों ने अपनी जिम्मेवारी निभाकर जनता के आह्वान को ध्यान में रखा।
आज हमारे बीच पूर्ण होकर यह टर्मिनल खड़ा है। खूंटी शिला भगवान बिरसा मुण्डा की जन्मस्थली एवं कर्मस्थली दोनों है। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि बिरसा मुण्डा एक गरीब परिवार में जन्म लिया किन्तु उन्होंने मुण्डारी संस्कृति, झारखण्डी संस्कृति को बढ़ाने का कार्य किया। मात्र 20 वर्ष की उम्र में उनके अंदर देशभक्ति का जुनून था। वे कभी अंग्रेशों के सामने नहीं झुके।
खूंटी जिला आजादी के 70 सालों के बाद भी पिछड़े जिलों में आता है। 70 सालों में इस क्षेत्र में विकास नहीं हुआ। वर्तमान सरकार के कुछ वर्ष के कार्यकाल में हमने रोडमैप बनाकर विकास का कार्य किया। विजन डॉक्युमेंट में रोडमैप बनाकर विकास स्वास्थ्य, शिक्षा, रोशागार, पीने का पानी के लिए हमने कार्य किया।