पटना : भाकपा माले के महासचिव का. दीपांकर भट्टाचार्य ने राज्य सरकार से मुजफ्फरपुर कांड का एक्शन रिपोर्ट जारी करने की मांग कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन, विकास, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक न्याय का नारा फेल हुआ। एक नये किस्म का माफिया तंत्र विकसित हुआ जो सरकारी संसाधनों की संस्थागत लूट व उत्पीडऩ करने में जुटी है। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कमिटियों की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डालने का पुराना रिकॉर्ड रहा है। अमीर दास आयोग शिक्षा स्कूल प्रणाली, भूमि सुधार आयोग की सिफारिशों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
सरकार टिस की रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई कर रही है उसे सार्वजनिक करे। मुजफ्फरपुर कांड में जनता के दवाब पर राज्य सरकार को पीछे हटना पड़ा। आन्दोन पर सरकार ने कदम उठाया। इस कांड में देश में बिहार शर्मसार हुआ वहीं राज्यसरकार की कलई खुल गयी। एनजीओ द्वारा संचालित देश व राज्य के बालिका गृह अल्पावास के मामले में केन्द्र व राज्य सरकार कठघरे में है। भ्रष्टाचार में भाजपा जदयू का 50-50 प्रतिशत का पार्टनशीप है।इस अवसर पर राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, मीना तिवारी, महबूब आलम समेत अन्य उपस्थित थे।