मुंबई में ड्रीमलैंड सिनेमा के पास स्थित इमारत में लगी आग, 8 लोगों को किया गया रेस्क्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई में ड्रीमलैंड सिनेमा के पास स्थित इमारत में लगी आग, 8 लोगों को किया गया रेस्क्यू

दमकल विभाग ने इस आग को लेवल-3 की आग करार दिया है। हालांकि इमारत में आग लगने के

मुंबई के चरनी रोड के पास ड्रीमलैंड सिनेमा के पास वाली एक रिहायशी इमारत में भयंकर आग लगी है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जानकारी के मुताबिक इमारत में फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि आग आदित्य आर्केड टोपीवाला लेन पर स्थित इमारत में लगी है। 
घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। और सर्च ऑपरेशन जारी है। दमकल विभाग ने इस आग को लेवल-3 की आग करार दिया है। हालांकि इमारत में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 
1570943328 fire
दमकल विभाग के कर्मियों ने क्रेन और सीढ़ी की सहायता से लोगों को जलती इमारत से बाहर निकाला है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे है। आग बुझाने और रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन पूरा करने के लिए फायर ब्रिगेडकर्मी इमारत के अंदर दाखिल हो गए हैं।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग इमारत के भूतल और पहली मंजिल तक फैल गई। उन्होंने बताया कि आठ से 10 लोग परिसर से बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि 8 को दमकल विभाग ने बचाया। उन्होंने बताया, ‘‘यह स्तर-3 की आग थी। हमने लगभग 8 लोगों को बचाया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।