मुंबई : फिल्मों का झांसा देकर वेश्यावृत्ति में धकेलने का आरोप, एक व्यक्ति गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई : फिल्मों का झांसा देकर वेश्यावृत्ति में धकेलने का आरोप, एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (प्रवर्तन) राजेंद्र दभाड़े ने कहा, “वह (आरोपी) मॉडलों को वेश्यावृत्ति के लिए पड़ोसी शहरों और राज्यों

मुंबई : पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर दो महिला मॉडलों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर वेश्यावृत्ति की तरफ धकेलने का आरोप है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी खुद को निर्देशक बताकर फिल्मों में काम दिलवाने का झांसा दिया करता था। 
आरोपी सहवान अली उर्फ मन्नू चनई कविराज (45) को गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी के एक आलीशान होटल में छापा मारकर शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी के अनुसार अपराध शाखा की सामाजिक कार्य इकाई द्वारा यह गिरफ़्तारी की गयी। 
अधिकारी ने कहा, “गोपनीय सूचना के आधार पर सामाजिक कार्य इकाई ने जाल बिछाकर छापा मारा और दो मॉडलों को बचाया। आरोपी मॉडलों को फिल्मों और वेब श्रृंखला में काम दिलवाने का झांसा देकर वेश्यावृत्ति की ओर धकेलना चाहता था।” 
अधिकारी के अनुसार कविराज खुद को फिल्म निर्देशक बताता था और बॉलीवुड फिल्मों में काम दिलवाने का वादा करता था। पुलिस उपायुक्त (प्रवर्तन) राजेंद्र दभाड़े ने कहा, “वह (आरोपी) मॉडलों को वेश्यावृत्ति के लिए पड़ोसी शहरों और राज्यों में भी भेजता था।” आरोपी को आरे पुलिस थाने के द्वारा अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।