मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से आगे निकला वायुसेना का विमान, अन्य उड़ानें पर पड़ा असर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से आगे निकला वायुसेना का विमान, अन्य उड़ानें पर पड़ा असर

अधिकारी ने कहा, “हम इसकी पुष्टि करते हैं कि मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हो रहा वायु सेना का

भारतीय वायु सेना का एक विमान मंगलवार की रात मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होने के दौरान मुख्य रनवे से आगे निकल गया। मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना की वजह से विमान को उड़ान भरने के लिए दूसरे रनवे की तरफ मोड़ दिया गया।

अधिकारी ने कहा, “हम इसकी पुष्टि करते हैं कि मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हो रहा वायु सेना का एक विमान मंगलवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर रनवे को पार कर गया था।” शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में दो क्रॉसिंग रनवे है – 0927 (मुख्य रनवे) और 1432 (अतिरिक्त रनवे)।

Indian Air Force Mirage 2000

 

इन दोनों रनवे पर रोजाना करीब 1,000 विमानों का आगमन एवं प्रस्थान होता है। नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद यह देश का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। परिचालन का बड़ा हिस्सा मुख्य रनवे से किया जाता है। इस घटना की वजह से 50 अन्य विमानों पर असर पड़ा है।

मोदी सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले दुनिया के दूसरे नेता

कुछ विमानों के समय में बदलाव किया गया है तो वहीं कुछ विमानों को अभी के लिए टाल दिया गया है। जानकरी के लिए बता दें कि यह विमान कर्नाटक के बेंगलुरु के पास येलाहांका एयरफोर्स अड्डे के लिए जा रहा था। इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।