मानहानि के मुकदमों में गुजरात की अदालतों में पेश होंगे राहुल गांधी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मानहानि के मुकदमों में गुजरात की अदालतों में पेश होंगे राहुल गांधी

ज्ञातव्य है कि राज्य में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के कुल तीन मुकदमें चल रहे हैं। इनमें

वरिष्ठ कांग्रेस नेता, लोकसभा सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि के अलग अलग मामलों में गुजरात के सूरत और अहमदाबाद शहर के कोर्ट में कल और परसों पेश होंगे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव सातव ने आज यह जानकारी देते हुए दावा किया कि ये और देश के अन्य कोर्ट में ऐसे ही मुकदमें बीजेपी ने राहुल गांधी को मानसिक तौर पर परेशान करने की नीयत से कराए हैं पर उनकी इस झूठ के खिलाफ लड़ई जारी रहेगी। 
ज्ञातव्य है कि राज्य में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के कुल तीन मुकदमें चल रहे हैं। इनमें से एक बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने सूरत में दर्ज कराया है। उन्होंने राहुल गांधी की ओर से पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान दक्षिण भारत की एक रैली में ‘सभी मोदी चोर हैं’ का बयान देने के कारण यह मामला दर्ज कराया था। 

भाजपा ने 4 पदाधिकारियों को किया निष्कासित

राहुल कल इसी मामले में सूरत की एक अदालत में पेश होंगे। उनके खिलाफ अहमदाबाद में मानहानि के दो मामले चल रहे हैं। बीजेपी के एक स्थानीय पार्षद कृष्णवदन भट्ट ने जबलपुर में 23 अप्रैल को चुनावी सभा के दौरान पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी बताने संबंधी उनके बयान को लेकर यह मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि अमित शाह को ऐसे मामलों में कोर्ट से क्लिनचिट मिलने के बाद दिया गया यह बयान मानहानि है। 
राहुल 11 अक्टूबर को यहां एक कोर्ट में इस प्रकरण में पेश होंगे। इससे पहले गत 12 जुलाई को वह यहां एक अन्य ऐसे मामले में कोर्ट में पेश हुए थे जो नोटबंदी के दौरान अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक में कथित तौर पर बड़ पैमाने पर रद्द नोटों की अदलाबदली को लेकर बैंक के तत्कालीन निदेशक तथा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लेकर दिए गए उनके बयान और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दर्ज कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।