महिला ने की पति की हत्या, अपराध छुपाने के लिए प्रेमी के चेहरे पर डाला तेज़ाब, आधार से हुआ पर्दाफाश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला ने की पति की हत्या, अपराध छुपाने के लिए प्रेमी के चेहरे पर डाला तेज़ाब, आधार से हुआ पर्दाफाश

NULL

तेलंगाना में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 27 वर्षीय महिला ने अपने पति की हत्या कर उसके शव को छिपा दिया और अपने प्रेमी के चेहरे पर भी तेज़ाब डालकर दुनिया के सामने बतौर पति पेश किया। लेकिन पत्नी की साजिश का पति के आधार कार्ड के जरिए पर्दाफाश हो गया।

फिल्मी अंदाज़ में अंजाम दिए गए इस अपराध को छिपाने के लिए लंबा नाटक रचा, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी। हत्या के बाद महिला के प्रेमी ने खुद को आग लगा ली, ताकि वह खुद को महिला के मृत पति के रूप में दिखा सके। लेकिन महिला के ससुराल वालों को उन पर शक हो गया और वे दोनों पकड़े गए।

जानकारी के अनुसार, करीब दो साल पहले स्वाति और सुधाकर रेड्डी की शादी हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद राजेश नाम के युवक के साथ उसका अफेयर शुरू हो गया। दोनों ने मिलकर 27 नवंबर को सुधाकर रेड्डी की हत्या कर दी। उसका शरीर महबूबनगर जिले के जंगल में छिपा दिया।

पुलिस ने बताया कि 26 नवंबर की रात सुधाकर नगरकुरनूल जिले में स्थित अपने घर पर सोया था, तभी स्वाति और राजेश ने उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, उनका अगला कदम राजेश की शक्ल बिगाड़ना था, जिससे वह सुधाकर की जगह ले सके।

इसके लिए दो दिनों बाद स्वाति ने राजेश के चेहरे पर तेजाब डाल दिया और राजेश ने खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली, ताकि उसके चेहरे और ऊपरी शरीर के जलने की वजह से पहचान उजागर न हो सके।

महिला ने अपने ससुराल वालों से कहा कि हैदराबाद में कुछ अंजान लोगों ने सुधाकर पर हमला कर दिया था, जिसमें उसका चेहरा झुलस गया।

महिला राजेश को लेकर अस्पताल गई, रेड्डी के रिश्तेदारों ने हॉस्पिटल के अधिकारियों को बताया कि जिस आदमी को बतौर रेड्डी समझकर इलाज किया जा रहा है, वह कोई और है। वही जब परिवार ने सुधाकर बने राजेश से बातचीत परिवार से जुड़े सवाल भी किए, तो वह मामूली सवालों के भी जवाब नहीं दे सका। इससे उनका शक गहराया और उन्होंने पुलिस को इसकी खबर दी।

पुलिस ने सुधाकर के आधार कार्ड से प्लास्टिक सर्जरी से सुधाकर बने राजेश की उंगलियों के निशान मैच कराए. लेकिन राजेश की उंगलियों के निशान सुधार के आधार कार्ड में दर्ज निशान से मैच नहीं किए और स्वाती और राजेश की साजिश का पर्दाफाश हो गया।

पुलिस के पूछताछ में स्वाति ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं राजेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसलिए पुलिस उसके डिसचार्ज होने का इंतजार कर रही है। इस बीच पुलिस ने जंगल से सुधाकर का शव बरादम कर लिया है।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।