महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना के मध्य सीट बंटवारे को लेकर बढ़ती बैचैनी के बीच बीजेपी के महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने मंगलवार यानी आज बड़ा बयान देते हुए कहा कि गठबंधन पर चर्चा अंतिम चरण में है। जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि हमारा गठबंधन नहीं होगा उन्हें आखिर में निराशा हाथ लगेगी।
कॉरपोरेट टैक्स में कमी से भारत निवेश की और बहुत अच्छी जगह बन गया है : शक्तिकांत दास
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमें 220 सीटों पर जीत मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार जहां शिवसेना, भाजपा के साथ बराबर सीट बांटना चाहती है और बची हुई सीटें गठबंधन की छोटी साझेदार पार्टियों में बांटना चाहती है, वहीं भाजपा ज्यादा सीटें चाहती है।
महंगाई, बेरोजगारी और अपराध चरम पर तो फिर सब कुछ अच्छा कैसे : कांग्रेस
दोनों दल अभी तक सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला नहीं ले पाए हैं, लेकिन मोटे तौर पर आम सहमति के फामूर्ले पर पहुंच गए हैं, जिससे वे इस सप्ताहांत तक सीट बंटवारे पर समझौता कर सकेंगे। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के पास 122 सीटें हैं, वहीं शिवसेना के पास 63 सीटें हैं।
भाजपा की महाराष्ट्र इकाई दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के ऐसे सूत्र पर समझौता चाहती है, जिसपर भाजपा के पास 122 सीटें बनी रहें और शिवसेना पर उसके हिस्से की 63 सीटें रहें। और शेष सीटों में से कुछ सीटें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) जैसे गठबंधन के छोटे दलों को देने के बाद आपस में बराबर बांट ली जाएं।