महाराष्ट्र चुनाव : धर्मनिरपेक्ष सरकार देने का माकपा ने किया वादा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र चुनाव : धर्मनिरपेक्ष सरकार देने का माकपा ने किया वादा

भाजपा-शिवसेना गठबंधन को हरा कर माकपा और अन्य वामदलों के जनाधार को मजबूत करना और राज्य में एक

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही माकपा ने शनिवार को कहा कि वह राज्य में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को सत्ता से बाहर कर ‘धर्मनिरपेक्ष’ सरकार के गठन का प्रयास करेगी। प्रदेश सचिव नरसैया एडम और पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्यों, अशोक धावले और महेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त तौर पर जारी बयान में कहा गया है कि इस चुनाव में माकपा का मुख्य लक्ष्य भाजपा-शिवसेना गठबंधन को हरा कर माकपा और अन्य वामदलों के जनाधार को मजबूत करना और राज्य में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन करना है। 
माकपा ने आरोप लगाया कि केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकारों ने ‘‘अपनी जन विरोधी, कारोबारी घराना समर्थक, सांप्रदायिक तानाशाही नीतियों’’ के साथ राज्य के आम लोगों की आजीविका को तबाह किया है । 
एडम सोलापुर मध्य से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि माकपा के मौजूदा विधायक जे पी गवित नासिक जिले में कलवाण से फिर से अपनी चुनावी किस्मत आजमाएंगे। 
माकपा ने डीएल करद, विनोद निकोले, जयसिंह माली, सरिता खंडारे, कृष्णा भावर और के नारायणन को क्रमश: नासिक पश्चिम, दहानू, शहादा, परतुर, शाहापुर और अंधेरी पश्चिम सीटों से उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।