प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। पीएम मोदी महाराष्ट्र में धुआंधार रैलियां कर रहे है। आज महाराष्ट्र के परली, सतारा और पुणे में उनकी तीन रैलियां होने वाली है। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी लगातार महाराष्ट्र और हरियाणा में रैलियों को संबोधित कर रहे है।
बुधवार को प्रंधानमंत्री ने महाराष्ट्र के अकोला, जालना और पनवेल में रैलियों को संबोधित किया था। रैलियों में लगातार पीएम मोदी अनुच्छेद 370 और राफेल पूजा पर विपक्ष द्वारा खड़े किए गए सवालों को लेकर विपक्ष को घेर रहे है। उन्होंने बुधवार को अकोला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वे (विपक्ष) कैसे कह सकते हैं कि जम्मू कश्मीर का महाराष्ट्र के साथ कोई लेना देना नहीं है। उन्हें इस तरह की सोच पर शर्म आनी चाहिए। क्या उन्हें कोई शर्म नहीं है? डूब मरो।’’
पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की आड़ में अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने का’’ सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस और राकांपा प्रमुख शरद पवार की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘बेशर्म विपक्ष पूछ रहा है कि अनुच्छेद 370 और महाराष्ट्र का क्या लेना देना है। हमें महाराष्ट्र की उन संतानों पर गर्व है जिन्होंने जम्मू कश्मीर के लिए सब कुछ त्याग दिया।’’
उन्होंने कहा कि वह आश्चर्यचकित हैं कि इस तरह की आवाज राजनीतिक फायदे के लिए शिवाजी महाराज की धरती से उठाई जा रही है। गौरतलब है की बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए जारी किए अपने चुनाव घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) में विनायक दामोदर सावरकर, महात्मा ज्योताबा फुले और सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न से सम्मानित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार भेजने, राज्य को आगामी वर्षों में सूखा प्रभाव मुक्त करने, 11 बांधों को जोड़कर मराठवाडा जल ग्रिड बनाने, संरचनात्मक सुविधाओं पर पांच लाख करोड़ रुपये खर्च करने और राज्य में बचाव एवं नैदानिक चिकित्सा व्यवस्था लागू करने जैसे कई वादे किए है।