मलिक का फडणवीस पर पलटवार, 'मुंबई में बिताए जिंदगी के 62 साल, किसी में हिम्मत नहीं कि मुझ पर उठाए उंगली' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मलिक का फडणवीस पर पलटवार, ‘मुंबई में बिताए जिंदगी के 62 साल, किसी में हिम्मत नहीं कि मुझ पर उठाए उंगली’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रवक्ता और मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाना

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के कामकाज को लेकर राजनीतिक तनातनी ने एक और मोड़ ले लिया है, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रवक्ता और मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाना जारी है। एक कथित ड्रग तस्कर जयदीप राणा के साथ फडणवीस की पत्नी अमृता की एक तस्वीर ट्वीट करने के एक दिन बाद, मलिक ने सीबीआई से एक ड्रग पेडलर के साथ फडणवीस के कथित गठजोड़ की न्यायिक जांच की मांग की। 
नवाब मलिक ने उठाए देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर सवाल 
नवाब मलिक ने कहा कि मैंने राणा की 2 तस्वीरें ट्वीट की हैं, एक अमृता के साथ और दूसरी देवेंद्र फडणवीस के साथ। यह कोई संयोग नहीं था। ऐसा प्रतीत होता है कि राणा फडणवीस परिवार को लंबे समय से जानते हैं। मलिक ने कहा ड्रग पेडलर जयदीप राणा ने देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता के गाने की फाइनेंसिंग की थी। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। होटल में 15-15 करोड़ रुपये की पार्टियां होती थीं। आखिर इसका आयोजक कौन था। यदि मैं उसकी फुटेज दिखा देता तो कोई मुंह दिखाने लायक नहीं बचता। आपके रहते हुए तो पार्टियां होती थीं, लेकिन आपकी सरकार जाने के बाद बंद हो गई थीं। 
दामाद पर लगे आरोपों को सिरे से किया खारिज, बोले- उसके खिलाफ किए गए झूठे दावे 
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने अपने दामाद समीर खान कि क्रूज ड्रग्स मामले में भूमिका से इंकार करते हुए कहा कि ‘कल देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के दामाद के घर से गांजा बरामद हुआ। देवेंद्र फडणवीस आपका निकटतम समीर वानखेड़े है, पंचनामा मंगा लीजिए।नवाब मलिक के दामाद के घर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, उसका पंचनामा है।’ उन्होंने कहा मैंने साढ़े 8 महीने तक इस मामले में कुछ नहीं कहा। लेकिन कोर्ट ने 13 अक्टूबर को उसे जमानत दी। अदालत के फैसले से साफ है कि उसे फंसाया गया। 
अंडवर्ल्ड से संबंधों को लेकर बोले-  मैंने 62 साल मुंबई में बिताये, कोई नहीं उठा सकता सवाल  
 उन्होंने कहा, “कहा जाता था कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैं। मैंने अपनी जिंदगी के 62 साल इसी शहर में गुजारे हैं। किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि मुझ पर उंगली उठा सके और कह सके कि मेरे अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैं।” नवाब मलिक ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे और उनके पास गृह विभाग था। अगर उन्हें लगता था कि मेरे अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं तो वह जांच करा सकते थे।”
राकांपा नेता ने आगे कहा, “कहा जाता है कि जो शीशे के घरों में रहते हैं उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए। मैं शीशे के घर में नहीं रहता।” नवाब मलिक की यह टिप्पणी देवेंद्र फडणवीस के यह कहने के एक दिन बाद आई कि वह दिवाली के बाद राकांपा नेता के “अंडरवर्ल्ड लिंक” के बारे में खुलासे करके “बम फोड़ेंगे”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।