मध्य प्रदेश में ट्रेन से टकराया ट्रक, 6 लोग घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश में ट्रेन से टकराया ट्रक, 6 लोग घायल

ग्वालियर शहर के रायरू रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार तड़के ट्रेन और ट्रक की टक्कर में ट्रेन में

ग्वालियर शहर के रायरू रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार तड़के ट्रेन और ट्रक की टक्कर में ट्रेन में सवार छह यात्री घायल हो गये। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। चालक ट्रक को मोड़ रहा था और उस समय गलती से वह रेलवे पटरियों के पास आ गया और उसी दौरान जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई। 
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात 12 बजकर 40 मिनट पर जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22181) ट्रेन दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी रायरू रेलव स्टेशन से गुजरते हुए एक ट्रक रेलवे पटरी पर आ गया। 
उन्होंने कहा कि ट्रक को देखकर ट्रेन चालक ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह ट्रेन से टकरा गया। सिंह ने बताया कि इस हादसे में ट्रेन में सवार छह यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। उन्होंने बतायाकि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। 
सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कुछ देर तक ग्वालियर-दिल्ली के बीच रेलवे यातायात प्रभावित रहा। उन्होंने बताया ट्रक पर आंध्र प्रदेश की नबर प्लेट लगी थी। सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। पटरी से ट्रक के मलबे को हटा कर लाइन बहाल कर दी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।