मंत्री को तत्काल बर्खास्त करें मुख्यमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंत्री को तत्काल बर्खास्त करें मुख्यमंत्री

कि खुल्लम-खुल्ला जातिगत आधार पर, इतनी बड़ी वैश्विक शर्म बनी घटना के बाबजूद भी सरकार व समाज को

पटना  : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष कौकब कादरी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुए 34 बच्चियों के साथ सरकारी दुष्कर्म की घटना की हाईकोर्ट के निगरानी में जांच की मांग दोहरायी। अभी सीबीआई जांच के शुरू होते ही अन्य जिलों के बालिका गृह में भी ऐसी घटनाओं के सूत्र मिलने लगे हैं। श्री कादरी ने कठोर शब्दों में इसे सरकार की तरफ से प्रायोजित सरकारी चकला घर चलाने के आरोप भी लगाये, साथ ही मांग की कि जांच का दायरा सिर्फ अफसरों व कर्मचारियों तक सीमित कर नेताओं व मंत्रियों को बचाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। सरकार की मंत्री ही जब सरकार को धमकी दे रही हैं तब ऐसे में सरकार और सरकारी जांच एजेंसियां जांच को निष्पक्ष व सही दिशा में कैसे ले जा सकते हैं?

जहां सरकार की मंत्री को खुद को व अपने जीवन साथी को जांच में निर्दोष साबित होने की बात कहनी चाहिए वहीं उल्टा वो सरकार की ही एक वर्ग, एक जाति विशेष के वोट से वंचित करने की धमकी दिये जा रही है। अपने समर्थकों से खुद को बचाने के लिए प्रदर्शन तक करवा रही हैं। जबकि कोई भी समाज ऐसी घृणित घटना की पैरवी नहीं कर सकता बल्कि मजम्मत ही करेगा। श्री कादरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल ऐसे मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। जो कि खुल्लम-खुल्ला जातिगत आधार पर, इतनी बड़ी वैश्विक शर्म बनी घटना के बाबजूद भी सरकार व समाज को धमकाने का प्रयास कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।