भिखारी की मौत के बाद पुलिस झोपड़ी से बोरियों मिले लाखों रुपये, गिनने में लग गए 8 घंटे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भिखारी की मौत के बाद पुलिस झोपड़ी से बोरियों मिले लाखों रुपये, गिनने में लग गए 8 घंटे

एक भिखारी की बीते शुक्रवार लोकल ट्रेन से टक्कर लग कर मृत्यु हो गई। यह हादसा मुंबई के

एक भिखारी की बीते शुक्रवार लोकल ट्रेन से टक्कर लग कर मृत्यु हो गई। यह हादसा मुंबई के गोवंडी रेलवे स्टेशन पर हुआ। भिखारी के घरवालों की तलाश करते हुए जब रेलवे पुलिस यानी जीआरपी उसके घर पहुंची तो वहां जाकर सब हैरान ही रह गए। 
1570447208 beggar house
भिखारी की झोपड़ी में रेलवे पुलिस को पैसों से भरी बोरियां और थैलियां मिली। इन बोरियों और थैलियों में पुलिस को करीब दो लाख रूपए सिक्के और कैश के रूप में मिले। पुलिस को 8 घंटे सब पैसे गिनने में लग गए थे। 

इसके अलावा रेलवे पुलिस को बैंक की पासबुक भी भिखारी के घर से मिली। बैंक की पासबुक को जब पुलिस ने देखा तो वह चौंक गए। दरअसल उसमें 8 लाख 77 हजार रुपए जमा की रसीद मिली। रेलवे पुलिस को भिखारी का नाम भी पता चला। उसका नाम बिरदी चंद आजाद था। 
1570447240 beggar
मुंबई की लोकल ट्रेन में आजाद भीख मांगते थे। बताया जा रहा है कि आजाद रेलवे लाइन शुक्रवार को क्रॉस कर रहा था तभी एक ट्रेन की टक्कर से मृत्यु हो गई। भिखारी आजाद की झोपड़ी से रेलवे पुलिस को कई सारे आधार कार्ड, पैन कार्ड और सीनियर सिटिजन कार्ड मिले। उसमें भिखारी आजाद का राजस्‍थान का भी पता मिला। 
1570447272 beggar
रेलवे पुलिस को पड़ांेसियों ने बताया कि भिखारी के साथ झोपड़ी में परिवार भी रहता था। लेकिन उसका पूरा परिवार बाद में वहां से चला गया और भिखारी आजाद झोपड़ी में अकेले ही रहता था। 
1570447171 beggar
भीख मांग कर वह अपना गुजारा चलाने लगा था। भिखारी के घर से जितने भी पैसे पुलिस को मिले हैं उसने जब्त कर लिए हैं वहीं आधार कार्ड पर पते पर भिखारी आजाद के परिवार को जीआरपी खोजने के लिए रवाना हो चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।