भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर

NULL

राची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युगपुरुष बताया और कहा उनके नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है। श्री दास देवघर के दुम्मा में श्रावणी मेले के उदघाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में एक युगपुरुष का अवतरण हुआ है जिनके द्वारा भारत को पुन: विश्व गुरु के रूप में प्रतिस्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भक्तों की श्रद्धा और विश्वास में उनकी पूर्ण आस्था है।

उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु की पूजा की जाती है और गुरु ब्रम्हा, विष्णु तथा महेश के समान होते हैं। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं का उदघाटन तथा शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को यदि कोई कष्ट होता है तो वे सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से उन्हें सूचित करें जिसका निराकरण जल्द से जल्द कराया जाएगा। श्री दास ने कहा कि देवघर देश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है। यहां सुल्तानगंज से वैद्यनाथ धाम तक 105 किलोमीटर की दूरी में कांवडिय़ा भक्तों का जत्था चलता है।

उन्होंने कहा कि 105 किलोमीटर की यह यात्रा दुनिया की सबसे लंबी अध्यात्मिक यात्रा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवित्र नगरी वैद्यनाथ धाम के अगल-बगल में तपोवन, त्रिकुट, नौलखा मंदिर और बासुकीनाथ धाम आदि अध्यात्मिक एवं पर्यटन केन्द्र हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार इस क्षेत्र को अध्यात्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिये कृत संकल्पित है। श्री दास ने इस अवसर पर देवघर नगर निगम की तीन, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की दो, राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम की एक, पथ निर्माण विभाग की एक, जिला परिषद की एक तथा ग्रामीण अभियंत्रण संगठन की दो योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

सभी योजनाओं की कुल प्राक्कलित राशि 61 करोड़ 24 लाख 99 हजार रुपये है। इससे पूर्व श्री दास ने द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की तथा राज्य के लिये सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि देवघर में आने वाले श्रद्धालुओं को यदि कोई कठिनाई हो तो वे फेसबुक के माध्यम से मुझे सूचित करेंए जिसका निराकरण जल्द से जल्द कराया जाएगा। इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास तथा परिवहन विभाग के मंत्री सी. पी. सिंहए श्रम रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री राज पलिवार एवं कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने भी बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।