भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ किया प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल भाजपा ने राज्य में हाल ही में की गईं अपने कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं के खिलाफ

पश्चिम बंगाल भाजपा ने राज्य में हाल ही में की गईं अपने कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं के खिलाफ शनिवार को यहां धरना दिया। भगवा पार्टी ने दावा किया बीते एक सप्ताह के भीतर बंगाल में उसके आठ कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। इनमें मुर्शिदाबाद के एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या शामिल नहीं है। 
मुर्शिदाबाद के जियागंज में स्कूली शिक्षक बंधू प्रकाश पाल, उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी की उनके घर में हत्या कर दी गई। दावा किया गया है कि वह भाजपा-आरएसएस के समर्थक थे। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा कि इन तीनों की हत्या निजी रंजिश की वजह से की गई और राजनीति से इसका कोई संबंध नहीं है। 
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पत्रकारों से कहा, बंगाल में हर दिन भाजपा के एक न एक कार्यकर्ता की हत्या की जा रही है। तृणमूल कांग्रेस सरकार जनता से संपर्क पूरी तरह खो चुकी है और अब आंतकी हथकंडों का इस्तेमाल कर शासन करने की कोशिश कर रही है। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। 
हम इस सरकार को उखाड़ फेंकने तक लड़ाई लड़ेंगे। पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पश्चिम बंगाल की पूरी तरह से ठप्प कानून व्यवस्था से अवगत कराने के लिये उनसे समय मांगा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।