भाजपा का कोलकाता और आसपास के जिलों में जनाधार बढ़ाने का लक्ष्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा का कोलकाता और आसपास के जिलों में जनाधार बढ़ाने का लक्ष्य

पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव को देखते हुये भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने कोलकाता और उसके

पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव को देखते हुये भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने कोलकाता और उसके आसपास के जिलों तथा मुस्लिम बहुल सीमावर्ती जिले मुर्शिदाबाद में अपना जनाधार बढ़ाने का फैसला किया है। पार्टी की संगठनात्मक बैठक के बाद, बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को स्वीकार किया कि भगवा पार्टी राज्य में गहरी पैठ बनाने के बावजूद, दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और कोलकाता जैसे जिलों में कमजोर है। 

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादी

घोष ने यहां कहा, ‘‘हमें इन जिलों में अपना जनाधार बढ़ाना है, हमने अपने संगठन के नेताओं से कहा है कि वे पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और केंद्र में हमारी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं।’’ 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 79,000 बूथ-स्तरीय समितियों में संगठनात्मक चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से 64,000 बूथ-स्तरीय समितियों के चुनाव पहले ही संपन्न हो चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।