बूढ़ी अम्‍मा के पैर पर था फ्रैक्‍चर,रास्ता भी भटक गई,ऐसे की UP पुलिस ने मदद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बूढ़ी अम्‍मा के पैर पर था फ्रैक्‍चर,रास्ता भी भटक गई,ऐसे की UP पुलिस ने मदद

अक्सर ऐसा होता है जब पुलिस के रवैये को लेकर तमाम तरह की सकारात्मक और नाकारात्मक खबरें आती

अक्सर ऐसा होता है जब पुलिस के रवैये को लेकर तमाम तरह की सकारात्मक और नाकारात्मक खबरें आती रहती हैं। लेकिन इनमें ज्यादातर बार तो नकारात्मक खबरों का ही पलड़ा भारी होता है। वैसे आमजन में खाकी वर्दी को लेकर एक बेहद ही खराब छवि बन जाती है,लेकिन तमाम खरी-खोटी सुनने के बावजूद भी पुलिस जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक  दिल छू लेने वाला वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। ये मामला यूपी पुलिस से जुड़ा हुआ है।
पुलिस वाले ने गोद में उठाकर पहुंचाया घर
इस वायरल वीडियो में एक पुलिसवाला बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर घर पहुंचाते हुए दिखाई दे रहा है। अब ट्विटर यूजर्स इस पुलिस वाले की खूब तारीफें कर रहे हैं। मामला अयोध्या के सैदपुर इलाके का है। जहां पर एक बूढ़ी महिला अपने घर का रास्ता भटक गई थी और अम्मा के एक पैर भी फ्रैक्चर हो रखा था,जिस वजह से वो चल नहीं पा रही थी। ऐसे में सैदपुर स्टेशन इनचार्ज जय किशोर अवस्थी ने जो किया उनके इस नेक काम की चारों ओर तारीफ हो रही है। 
1570280912 screenshot 5
इस वीडियो को ट्विटर पर अयोध्या पुलिस ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन दिया है चलने में असमर्थ व भटक रही बुजुर्ग महिला को सैदरपुर चौकी इनचार्ज जयकिशोर ने उन्हें उनके घर तक पहुंचाया। वहीं बुजुर्ग महिला ने पुलिस वाले के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद व दुआएं भी दी। @ayodhya_police के कार्य की हो रही है भूरी भूरी प्रशंसा।

ऐसा बताया जा रहा है कि जय किशोर अवस्थी पूजा पंडालों के निरीक्षण के लिए अपनी गाड़ी से जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर उन्हें एक बूढ़ी अम्मा दिखी जो धीरे-धीरे चल रही थीं और काफी परेशान भी दिखाई दे रही थी। तब इस पुलिस वाले ने अपनी गाड़ी रोकी और बूढी अम्मा के पास उनकी सहायता करने के लिए पहुंचे। लेकिन उस बीच बूढ़ी अम्मा पुलिस को देखकर घबरा गई। लेकिन बाद में अम्मा ने बताया कि उन्हें पैदल चलने में परेशानी हो रही है और वो रास्ता भटक गई है। 
1570280920 screenshot 6
पहलवान पुर्वा गांव की रहने वाली इस अम्मा का नाम फूलमती है। इनकी उम्र 80 साल है। अम्मा अपने पति कालीराम के साथ यहां रहती है। बूढ़ी अम्मा की सहायता करते हुए स्टेशन इंचार्ज जय किशोर ने सिर्फ गाड़ी से ही नहीं बल्कि अपनी गोद में उठाकर अम्मा को उनके घर की दहलीज पर छोड़ा। 
1570280927 screenshot 7
सोशल मीडिया यूज़र्स ने दी अपनी ऐसी प्रतिक्रियाएँ….

1570280779 up police3

1570280761 up police1

 
1570280772 up police2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।