बीजेपी सांसद का बयान, कहा - बिहार में हमारा मुख्य ब्रांड 'मोदी ब्रांड' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी सांसद का बयान, कहा – बिहार में हमारा मुख्य ब्रांड ‘मोदी ब्रांड’

सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि एनडीए के पास नीतीश कुमार का

मोदी ब्रांड को लेकर बिहार से बीजेपी सांसद ने का बयान सामने आया है। बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा, जेडीयू और बीजेपी दोनों बराबर के भागीदार हैं, इनमें किसी तरह की कोई तुलना नहीं होनी चाहिए। अगर बीजेपी को नीतीश की जरूरत है तो नीतीश को भी बीजेपी की जरूरत है। पूरे भारत की तरह, बिहार में भी हमारा मुख्य ब्रांड नरेंद्र मोदी जी हैं।

वहीं, गोपाल नारायण सिंह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन में कोई विजन नहीं है। जनता के बीच यह ‘जंगलराज’ के दौर की कहानी लेकर जाएंगे या फिर यूपीए के भ्रष्टाचार से लिप्त कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर। जनता किए हुए कार्यों पर वोट करती है, इनके पास कुछ ठोस बचा नहीं है।

सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि एनडीए के पास नीतीश कुमार का चेहरा है। उनकी लोकप्रियता इन दिनों काफी बढ़ी है। खासकर युवाओं और महिलाओं के बीच में। पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव इसका ताजा उदाहरण है। युवा जोश के रिफ्लेकशन को आप देख सकते हैं।

pm modi

बिहार एनडीए के बीच में हाल ही में सीटों को लेकर बंटवारा हुआ है। बिहार में जेडीयू और बीजेपी 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, लोजपा के हिस्से में छह सीटें आई हैं। इसके अलावा रामविलास पासवान को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।