बिहार : राबड़ी देवी और परेश रावल के बीच छिड़ा 'ट्विटर वार' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : राबड़ी देवी और परेश रावल के बीच छिड़ा ‘ट्विटर वार’

राबड़ी ने ट्विटर पर लिखा था, मोदी कल लीची के शहर मुजफ्फरपुर आए थे। लोगों ने उनके आम

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, नेताओं के बयान उतने ही तीखे होते जा रहे हैं। इसी क्रम में ट्विटर पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व अभिनेता परेश रावल आमने-सामने आ गए हैं।

राबड़ी देवी ने शुक्रवार को परेश रावल के एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा, ”पांच साल एक्टिंग बहुत हो गई, अब मुद्दे की बतियाई। तुम रील ही नहीं, रीयल लाइफ में भी जोकर हो। चारा तो कहीं भी, कैसे भी, यानी खड़े होकर, बैठकर या चलते-फिरते भी खाया जा सकता, लेकिन तुम्हारे गुजराती चाचा राफेल को कब, कैसे, कहां और क्यों चबा गए? लोहा वो भी बम समेत चबा गए। गजब गुजराती है।”

rabri tweet

बिहार : पांचवें चरण में लालू यादव और रामविलास पासवान की सियासी विरासत पर लगेगी मुहर

दरअसल, इस ‘ट्विटर वार’ की शुरुआत तब हुई थी, जब राबड़ी ने प्रधानमंत्री के एक गैर राजनीतिक साक्षात्कार पर तंज कसा था। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी सभा को संबोधित करने लीची के लिए मशहूर मुजफ्फरपुर पहुंचे थे।

राबड़ी ने ट्वीट कर मोदी पर कटाक्ष करते हुए लिखा था, ”मोदी कल लीची के शहर मुजफ्फरपुर आए थे। लोगों ने उनके आम खाने के तरीके के बाद पूछा कि लीची कैसे खाते हैं? काटकर, चूसकर या वाश-बेसिन पर खड़ा होकर? प्रधानमंत्री ने जवाब ही नहीं दिया, क्योंकि पूछने वाला कोई हीरो-हिरोइन नहीं था? जवाब नहीं सूझा, क्योंकि सवाल पूर्व निर्धारित और नियोजित नहीं था।” इस ट्वीट के जवाब में परेश रावल ने उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया, ”पर चारा तो कही भी कैसे भी खा सकते हैं।”

paresh tweet

पिछले दिनों अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का एक गैर राजनीतिक साक्षात्कार किया था। इस साक्षात्कार में अक्षय कुमार ने आम को लेकर भी एक सवाल किया था। इस ‘ट्विटर वार’ में अब देखना है कि राबड़ी देवी के शुक्रवार के ट्वीट पर परेश रावल क्या जवाब देते हैं। उल्लेखनीय है कि चर्चित चारा घोटाले के कई मामलों में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद इन दिनों जेल में सजा काट रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।