बिहार में सरपंच की गला रेतकर हत्या, खेत से शव बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में सरपंच की गला रेतकर हत्या, खेत से शव बरामद

हत्यारों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं

बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को सुंदरबाड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच का शव बरामद किया है।पुलिस के अनुसार, सुंदरबाड़ी पंचायत के सरपंच अबु हयात बुधवार को अपने पास के ही पंचायत हल्दी बेडा गांव गए थे और देर रात वहां से अपनी मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव सुंदरबाड़ी लौट रहे थे। देर रात जब ये घर नहीं लौटे तब परिजनों ने इनकी खोजबीन प्रारंभ की। गुरुवार को उनका शव सुंदरबाड़ी के टिटिहा चौक के पास सड़क के किनारे एक खेत में देख गया तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

कोचाधामन के सहायक पुलिस निरीक्षक अशोक राय ने बताया, ‘उनकी हत्या गला रेत कर की गई है, शव को खेत में फेंक दिया गया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।’ इधर, इस घटना के बाद सरपंच संघ आक्रोशित है। किशनगंज सरपंच संघ के अध्यक्ष जफर आलम ने हत्यारों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलनात्मक रुख अपनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।