बाल तस्करी मामले में रूपा से की सीआईडी ने पूछताछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाल तस्करी मामले में रूपा से की सीआईडी ने पूछताछ

NULL

पश्चिम बंगाल सीआईडी जलपाईगुडी बाल तस्करी मामले के संबंध में पूछताछ के लिए शनिवार को भाजपा की राज्यसभा सदस्य रूपा गांगुली के घर पहुंची। सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एजेंसी के अधिकारियों का एक दल भाजपा की महिला इकाई की पूर्व महासचिव जूही चौधरी से कथित मुलाकात पर पूछताछ के लिए गांगुली के दक्षिण कोलकाता स्थित घर गया।

जूही इस मामले में आरोपी है और जेल में है। सीआईडी ने इस साल बाल तस्करी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया था जो गोद लेने के अवैध सौदों के जरिए शिशुओं और बच्चों को कथित रूप से बेचता था। कुछ विदेशियों को भी बच्चे बेचे जाते थे। अधिकारी ने कहा, “हम जूही चौधरी से उनके संबंधों के बारे में उनसे पूछताछ करेंगे। हमें कुछ और सवालों के जवाब भी चाहिए।”

राज्य सीआईडी ने इसी मामले में पूछताछ के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तथा दो अन्य नेताओं को भी सम्मन भेजा था। सीआईडी ने गोद लेने के बच्चों की तस्करी के आरोपों के तहत दार्जीलिंग में एक बाल सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख और बाल कल्याण समिति के एक सदस्य समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया।

1555520317 cid team

ये गिरफ्तारियां जलपाईगुडी शहर में बिमला शिशु गृह में बच्चे को गोद देने के नाम पर तस्करी करने वाले गिरोह की जांच के बढ़ते दायरे का हिस्सा हैं। भाजपा की महिला इकाई की बर्खास्त की गई नेता जूही चौधरी और बाल गृह की वरिष्ठ अधिकारी सोनाली मंडल, गृह की अध्यक्ष चंदना चक्रवर्ती और उसके भाई मानस भौमिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन पर इन झूठे दावों के आधार पर विदेशियों को एक से 14 साल के करीब 17 बच्चों को बेचने का आरोप है कि इन बच्चों को जरूरतमंद लोगों को जांच-परख और नियम-कायदों का पालने करने के बाद कानूनी तौर पर गोद लेने के लिए सौंपा गया है। सीआईडी ने गत वर्ष नवंबर में उथर 24 परगना जिले के बदुरिया इलाके, कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में बेहाला तथा दक्षिण बंगाल के कुछ अन्य हिस्सों में बाल गृहों तथा नर्सिंग होम्स पर छापेमारी के दौरान बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।