बंगाल में बोले मोदी- 'जय श्री राम' का जाप करने वालों को जेल भेज रही हैं दीदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंगाल में बोले मोदी- ‘जय श्री राम’ का जाप करने वालों को जेल भेज रही हैं दीदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा ट्रिपल टी टैक्स से परिचित है। ये ट्रिपल टी

देश में आज लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण का मतदान हो रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा, स्पीड ब्रेकर दीदी ने फानी तूफान पर भी राजनीति खेलने की कोशिश की है। मैंने ममता दीदी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका अहंकार ऐसा है कि उन्होंने मुझसे बात करने से इनकार कर दिया, मैंने फिर से कोशिश की लेकिन वह संपर्क में नहीं आए।

पीएम मोदी ने कहा, दीदी इन दिनों इतनी निराश हैं कि वह भगवान के बारे में बात करना या सुनना भी नहीं चाहती हैं। स्थिति ऐसी है कि दीदी ‘जय श्री राम’ का जाप करने वालों को जेल भेज रही हैं। जगाई-मथाई, सिंडिकेट और ट्रिपल-टी इस कल्चर को चुनौती देने वाला आज तक कोई नहीं था। इसलिए बंगाल की परंपरा और महान संस्कृति से खिलवाड़ करने की छूट इनको मिल गई, लेकिन अब ऐसा नहीं है। बीजेपी सामान्य जन की, गरीब की, किसान की, कामगार की, बेटियों की और युवाओं की आवाज बनकर खड़ी है।

ws

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा ट्रिपल टी टैक्स से परिचित है। ये ट्रिपल टी टैक्स है- तृणमूल तोलाबाजी टैक्स है। कॉलेज में एडमिशन हो, टीचर की भर्ती हो या ट्रांसफर हो, लोग बताते हैं कि सब जगह तृणमूल तोलाबाजी टैक्स लगता है। प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की चुनावी रैली में कहा कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर पूरा देश खुश है, लेकिन दीदी ने इस घटनाक्रम को नहीं सराहा।

लालू-राबड़ी के शासन में लोगों ने देखा जंगलराज, नीतीश-मोदी के आने के बाद बिहार विकास के रास्ते पर : शाह

गौरतलब है की लोकसभा के पांचवें चरण में सात राज्यों में 51 सीटों के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस चरण में राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करीब नौ करोड़ मतदाता करेंगे।

पांचवें चरण में उत्तरप्रदेश में 14 सीटों, राजस्थान में 12 सीटों, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में सात-सात सीटों पर मतदान हो रहा है। जबकि बिहार में पांच और झारखंड में चार सीटों के लिए मतदान जारी है। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में मतदान चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।