भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झारखंड में पलामू जिले के पाटन में एक प्रधान लिपिक को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते आज गिरफ्तार कर लिया। एसीबी सूत्रों ने यहां बताया कि प्रधान लिपिक रंजय कुमार सिंह द्वारा पाटन केलहार के सेवानिवृत्त चौकीदार अख्तर हुसैन से वित्तीय लाभ की निकासी के लिए लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी। रिश्वत नहीं देने पर अख्तर को लगातार परेशान किया जा रहा था जिसके बाद चौकीदार ने इसकी शिकायत ब्यूरो में की। शिकायत की जांच की गयी और लिपिक की गिरफ्तारी के लिए पाटन भेजी गयी।