प्रधान पद के प्रत्याशी की 92 पेटी शराब जब्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधान पद के प्रत्याशी की 92 पेटी शराब जब्त

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कैन्टर व एक कार को भी कब्जे में ले लिया हैं।

नानकमता : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब के प्रयोग का बड़ा मामला सामने आया हैं। पुलिस ने गश्त के दौरान चुनाव में परोसने के लिए प्रधान पद के प्रत्याशी की एक टैंकर में लाई गई अंग्रेजी शराब की 92 पेटियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कैन्टर व एक कार को भी कब्जे में ले लिया हैं। क्षेत्र में आगामी 16 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना हैं। 
पुलिस ने पंचायत चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष मे प्रभावित करने के उद्देश्य से लाई गई शराब बरामद कर ली। पुलिस ने इटौवा गांव के पिपलिया पिस्तौर के समीप पोल्ट्री फार्म में खड़े एक कैन्टर की तलाशी ली। उसमें से पार्टी स्पेशल (अरूणाचल प्रदेश) मार्का अंग्रेजी शराब की 92 पेटियां बरामद की गईं। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया बताया कि रात्रि करीब दो पुलिस टीम ने बलखेडा गांव की ओर गश्त के दौरान यह कार्यवाही की। बताया गया कि कैन्टर के पास ही कार के पास खड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। 
इनमें नवनीत सिंह उर्फ जुगनू पुत्र मन्जीत सिंह, गोपी सिंह उर्फ गुरमीत सिह पुत्र कुलदीप सिंह व लखमीर सिह पुत्र करतार सिंह निवासीगण इटौवा थाना नानकमता हैं। पुलिस ने दोनो वाहन कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60ए/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह शराब ग्राम सभा नगला के प्रधान पद के प्रत्याशी भवानी भट्ट की बताई गयी है। 
पुलिस ने गत 1 अक्टूबर को क्षेत्र के पहसेनी गांव मे  छापा मार कर अंग्रेजी शराब की 30 पेटियां बरामद की थीं। पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी से पूरे क्षेत्र के शराब माफियाओं व शराब के बल पर चुनाव जीतने का मंसूबा रखने वाले प्रत्याशियों में हड़कंप मचा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।