प्‍यार परखने के लिए अशिक ने ऐसे किया गर्लफ्रेंड का टेस्‍ट ,पुलिस भी हुई हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्‍यार परखने के लिए अशिक ने ऐसे किया गर्लफ्रेंड का टेस्‍ट ,पुलिस भी हुई हैरान

प्यार तो जनाब ऐसी चीज हैं जिसमें इंसान किसी भी हद से गुजर जाता है। मगर गुजरात के

प्यार तो जनाब ऐसी चीज हैं जिसमें इंसान किसी भी हद से गुजर जाता है। मगर गुजरात के राजकोट से एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर तो पुलिस के भी तोते उड़ गए हैं। दरअसल यहां पर रहने वाले एक शख्स मेहुल जोशी ने अपना फर्जी अपहरण करवाया था। वो भी सिर्फ इस वजह से ताकि वह पता लगा पाए कि उसकी गर्लफ्रेंड उससे कितना प्यार करती है। हालांकि अब इस शख्स के इस ड्रामे का पर्दा फाश पुलिस कर चुकी है। मेहुल को पुलिस ने भुज पास से बुधवार रात को गिरफ्तार किया है। 
1571475880 mehul
23 साल के इस युवक के ऊपर आईपीसी की धारा 182 के तहत लोक सेवक को अपनी विधिपूण शक्ति का प्रयोग कर दूसरे इंसान की क्षति करने के आशय से झूठी सूचना देने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि मैं यह देखना चाहता था कि मेरी लिव-इन-पार्टनर ईशा मुझसे कितनी मोहब्बत करती है। 
किया खुद से अपहरण का नाटक
भुज ए डिविजन पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एएन प्रजापति ने बताया पूछताछ के वक्त जोशी ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वो 18 साल की गर्लफ्रेंड ईशा पाचेल से प्यार करता है। उसने खुद अपने अपहरण का ड्रामा किया है,ताकि वो यह जान सके कि लड़की उससे कितना प्यार करती है। 
1571475868 kidnapping
पुलिस ने आगे बताया कि बीते मंगलवार को मेहुल जोशी अपने ऑफिस से निकलने के बाद से गायब हो गया था। इतना ही नहीं उसने अपने मोबाइल का सिम कार्ड भी बदल डाला और ईशा को फोन करके धमकी दी कि उसने फोन पर बातचीत के लिए वॉइस चेंजर ऐप का भी प्रयोग किया। युवक ने ईशा को फोन करके कहा कि उसके लिव-इन-पार्टनर का अपहरण हो गया है। यदि वह अपने पार्टनर की जान बचाना चाहती हैं तो उसे 3 लाख रुपए की फिरौती देनी पड़ेगी। ईशा को पैसे लेकर आने के लिए गांधीधाम का पता दिया गया। 
1571475796 screenshot 1
जिसके बाद इस बात की जानकारी ईशा ने पुलिस को दी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर जब पुलिस ने फोन करने वाले की जांच की तो गांधीधाम का पता मिला। पुलिस को जांच पड़ताल के बाद पता चला कि युवक ने गांधीधाम के पास एक गेस्ट हाउस में चेक-इन और उसके बाद चेक-आउट किया था। इसके  बाद जब फोन टे्रस किया गया तब मोबाइल का लोकेशन भुज में मिला।
1571475841 images (14)
इंस्पेक्टर एएन प्रजापति ने बताया कि हमें मेहुल जोशी के इरादों पर पूरी तरह से शक था और हमने पाया कि गांधीधाम गेस्ट हाउस में उसके साथ और कोई भी नहीं था। बाद में हमने उसे भुज में बस स्टैंड रोड से अपनी गिरफ्त में लिया। जब हमनें मेहुल से पूछताछ की तब उसने अपना सारा सच कबूल कर लिया और इसी के अपने इस फर्जी अपहरण की पूरी कहानी विस्तार से बताई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।