पिता के शव के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, वजह जानकर हो जायेंगी आपकी भी आंखे नम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिता के शव के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, वजह जानकर हो जायेंगी आपकी भी आंखे नम

ज्यादातर लोगों ने अग्नि के सामने एक जोड़े को सात फेरे लेते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने

ज्यादातर लोगों ने अग्नि के सामने एक जोड़े को सात फेरे लेते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी जोड़े ने एक शव के आगे सात फेरे करके अपनी शादी सम्पन्न की हो। रह गए न हैरान,लेकिन आपको बता दें कि ये घटना एकदम सच है। दरअसल ये घटना तमिलनाडु के विल्लुपुरम की है जहां पर बेटे की शादी से पहले पिता की मौत हो गई। जिसके बाद अपने पिता की आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए बेटे ने पिता के शव को सामने रख साते फेरे लिए।
1565695918 dead body
31 साल के डी.अलेक्जेंडर की शादी आने वाली 2 सितंबर के दिन होनी थी,लेकिन बीते शुक्रवार के दिन अचानक से अलेक्जेंडर के पिता देवमणि की मौत हो गई। अपने बेटे की शादी को लेकर देवमणि बहुत काफी ज्यादा खुश थे और जोरो-शोरों से तैयारियों में लेग हुए थे। देवमणि चाहते थे कि वह अपने बेटे की शादी काफी धूमधाम से करें। लेकिन ऐसा कुछ मालूम नहीं था कि वह शादी से पहले ही इस दुनिया से अलविंदा कह जाएंगे। 

बेटे ने लिया कुछ अलग फैसला…

पिता की मौत के बाद अलेक्जेंडर ने यह फैसला लिया कि वह पिता के अंतिम संस्कार से पहले ही अपनी शादी कर लेंगे। ताकि वह अपने पिता की इच्छा को पूरी कर सके। इसके लिए अलेक्जेंडर ने अपनी होने वाली मंगेतर अन्नपूर्णानी बातचीत करी। अपने होने वाली पति की बात से अन्नपूर्णानी राजी हो गई और दोनों ही परिवार वालों ने शादी की तैयारियां करनी शुरू कर दी। बारात निकली। अन्नपूर्णानी और अलेक्जेंडर दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 
1565695947 slide4
शादी सम्पन्न हो जाने के बाद नए नवेले जोड़े ने परिवार और बाकी अन्य सदस्यों के साथ फोटो भी खिंचवाएं। इतना ही नहीं बारात में ले जाने के लिए शव को नहलाकर नए कपड़े भी पहनाए गए और शुक्रवार के दिन शादी हो जाने के बाद शनिवार के दिन शव का अंतिम संस्कार किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।