कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि इस बार महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती दिवस समारोह अपने विद्यालय परिसर में मनाये। पहले गाँधी जयंती के दिन स्कूलों में अवकाश रहता था लेकिन इस बार सभी विद्यालयों को गाँधी जयंती दिवस समारोह मनाने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हाल ही में जारी एक सरकारी नोटिस में उनसे गांधी जयंती पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने, रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठियां करने तथा कुछ दिनों तक उन्हें जारी रखने को कहा गया है। निर्देश के अनुसार विद्यालयों को इन कार्यक्रमों के माध्यम से महात्मा गांधी के अहिंसा, शांति, राष्ट्रभक्ति, सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वभौमिक भाईचारे के विचारों का प्रसार करना चाहिए।
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ विद्यालयों के प्रमुखों को सर्किल स्तर के कार्यक्रमों में अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और इन कार्यक्रमों को पूरे साल जारी रखने को कहा गया है।’’ एक सर्किल में प्रखंड के 30 विद्यालय आते हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी केंद्रीय विद्यालयों को महात्मा गांधी की जयंती पर सप्ताहभर का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार के अन्य संगठनों को भी गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान समेत विभिन्न कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया है।