पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे द्वारा राज्यव्यापी बंद शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे द्वारा राज्यव्यापी बंद शुरू

NULL

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा के विरोध में वाम मोर्चे का राज्यव्यापी छह घंटे का बंद आज सुबह छह बजे से शुरू हो गया। इस दौरान किसी अप्रिय स्थित से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक यातायात तड़के से ही सड़कों पर मौजूद रहे, उड़ान सेवाएं सामान्य रहीं वहीं दक्षिण पूर्वी रेलवे तथा पूर्वी रेलवे के उपनगरीय खंड़ों पर रेल सेवाएं सामान्य रहीं। बंद का असर मेट्रो सेवा पर भी नहीं पड़ा। शिक्षण संस्थान खुले रहे वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय तथा सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा है कि बंद के कारण परीक्षा का कार्यक्रम परिवर्तित नहीं किया जाएगा।

राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ब्रत्य बसू ने कहा, ‘‘स्थित सामान्य और शांतिपूर्ण है। लोग आम दिन की तरह बाहर निकल रहे हैं। कोई बंद नहीं हैं।’’ बसु ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सुबह स्थिति का जायजा लिया। वहीं कोलकाता पुलिस ने कहा है कि शहर में सामान्य स्थिति को बिगाडने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी और ऐसा करने वाले किसी के भी खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को आज कार्यालयों में मौजूद रहने को कहा है। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी करके कहा था कि भोजनावकाश के पहले अथवा बाद के लिए किसी की भी सीएल मंजूर नहीं की जाएगी।

 

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।