पत्रकार और परिवार पर हमले का आरोपी सांसद पुत्र गिरफ्तार  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्रकार और परिवार पर हमले का आरोपी सांसद पुत्र गिरफ्तार 

NULL

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पत्रकार और उसके माता..पिता से मारपीट करने के आरोपी सांसद पु​त्र समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि सरगुजा जिले के लखनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत जमगला गांव निवासी राजेश प्रसाद गुप्ता (26) और उसके माता..पिता जानकी बाई (50) और दुहन दास (55) के साथ मारपीट करने के आरोपी देवेंद्र सिंह मरावी (32) और शिवब्रत सिंह को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।

देवेंद्र सिंह मरावी सरगुजा लोकसभाक्षेत्र से भाजपा ​सांसद कमलभान सिंह मरावी का पुत्र है। अधिकारियों ने बताया कि पत्रकार राजेश गुप्ता और उसके माता..पिता की शिकायत पर देवेंद्र और उसके सहयोगी को देर रात गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हिंदी दैनिक समाचार पत्र हरिभूमि के स्थानीय संवाददाता राजेश प्रसाद गुप्ता ने गांव में नल जल योजना के तहत हो रहे काम को लेकर अपने समाचार पत्र में खबर भेजी थी। इस खबर को हरिभूमि के बिलासपुर संस्करण में छापा गया था। उन्होंने बताया कि खबर छपने के बाद नाराज देवेंद्र सिंह और उसके साथी ने इस महीने की 25 तारीख को पत्रकार राजेश के घर पर धावा बोल दिया।

जब वे पत्रकार की पिटाई कर रहे थे तब उसके माता..पिता बीच बचाव करने लगे। इस दौरान देवेंद्र और उसके साथी ने राजेश के माता..पिता की भी पिटाई कर दी। इस घटना में राजेश की मां जानकी बाई के सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद देवेंद्र और उसका साथी वहां से फरार हो गया। बाद में जब राजेश और उसके माता..पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तब देवेंद्र और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से देवेंद्र और उसका सहयोगी फरार था। पुलिस ने देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये  पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।