पत्नी संग ये चायवाला कर चुका है 17 देशों की यात्रा , 40 साल से बेच रहे है चाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्नी संग ये चायवाला कर चुका है 17 देशों की यात्रा , 40 साल से बेच रहे है चाय

NULL

आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे चायवाले के बारे में, जो पत्नी के साथ कर चुका है  17 देशों की यात्रा ! जी हाँ , वैसे तो चायवाले का नाम लेते ही सबसे पहले प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी का नाम ही याद आता है बता दे कि बचपन में चाय बेचने से लेकर स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री पद तक नरेन्द्र मोदी जी  का जीवन संघर्ष से परिपूर्ण रहा है। पर आज हम जिस चायवाले की बात कर रहे है उनका जीवन भी संघर्ष भरा रहा है । तो चलिए जानते है इस चायवाले के बारे में : –

indian old man

एक फिल्मी डायलॉग है कि अगर पूरी शिद्दत से किसी चीज को चाहो तो सारी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है। कहने का मतलब है कि यदि आप अपने मन में कुछ करने की ठान ले, तो कुछ भी असंभव नहीं है। जी हां, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एक चाय बेचने वाले ने। जिसका एक ही मकसद है और वो है घूमना लेकिन पैसों की कमी कभी उसका रास्ता नहीं रोक पाई।

indian old man

इस चायवाले ने अपने सपने के साथ-साथ अपनी पत्नी के सपनों को पूरा किया है। ये शख्स अपनी पत्नी को 17 देशों की सैर करवा चुका है।

indian old man

आपको बता दे कि केरल के एर्नाकुलम में रहने वाले विजयन का सपना था कि वो अपनी पत्नी मोहना के साथ दुनिया की सैर करें। चाय की दुकान चलने वाले विजयन की इतनी आमदनी नहीं थी लेकिन उन्होंने अपने सपने का साथ नहीं छोड़ा। 65 साल के विजयन पिछले 40 सालों से चाय बेच अपने और अपने परिवार का पेट पाल रहे है। विजयन का कहना है कि वो इतने पैसे जमा कर लेते हैं कि बैंक उन्हें लोन दे सके।

indian old man

इसके बाद इन पैसों से वो हर बार एक नया देश घूमकर आते हैं। फिर वापस आकर वो कुछ सालों के भीतर बैंक को पैसा वापस कर देते हैं। और यह स‍िलस‍िला इसी तरह चलता रहता है। विजयन एयर टिकट के लिए रोजाना 300 रुपये की बचत करते हैं।

indian old man

दोनों एक साथ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, संयुक्‍त अरब अमीरात, सिंगापुर, वेनिस और मिस्र समेत कुल 17 देशों की यात्रा कर चुके हैं। पिता की मौत के बाद विजयन पर पूरे परिवार की जिम्‍मेदारी का भार आ गया और इन सबके बीच घूमने का तो सवाल ही नहीं उठता था। लेकिन विजयन की पत्‍नी ने उनके इस सपने को पूरा करने में खूब मदद की।

indian old man

आपको बता दें कि विजयन के इस जज्बे को देखते हुए उन पर ‘इनविजिबल विंग्स’ नाम की डॉक्यमेंट्री फिल्म भी बनाई जा चुकी है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।