देहरादून : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 70 फीसदी से अधिक मतदान होने की उम्मीद है। दूसरे चरण में राज्य के कुल 31 विकासखंड में 12094 पदों के लिए कुल 23052 प्रत्याशियों का भविष्य मतदान पेटियों में बंद हो गया है। अब तीसरे और अंतिम चरण के लिए 16 अक्तूबर को मतदान होगा। पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सभी जगह ग्रामीण मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान में भागीदारी निभाई।
राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हुआ। मतदान के बाद कुछ जगह से पोलिंग पार्टियों ने रात में ही मुख्यालय पहुंच कर मत पेटियों को जमा कर दिया है, जबकि शेष जगह पोलिंग पार्टियां शनिवार को मत पेटियां स्ट्रांग रूम में जमा करेंगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम चार बजे तक प्रदेश में कुल 59.41 प्रतिशत तक मतदान दर्ज हो चुका था।
समाचार लिखे जाने तक आयोग अंतिम मतदान प्रतिशत जारी नहीं कर पाया था। सबसे अधिक मतदान यूएसनगर जिले में देखने को मिला जहां 71 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज हुआ। तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 16 अक्तूबर को राज्य के 28 ब्लॉक में होगा। इसके बाद 21 अक्तूबर को मतगणना आयोजित की जाएगी।