पंचायत चुनाव जीतने के लिए नियमों को ताक पर रखा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंचायत चुनाव जीतने के लिए नियमों को ताक पर रखा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यो में बाधा डालने के

देहरादून : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यो में बाधा डालने के भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। साथ ही पलटवार करते हुए प्रदेश में डेंगू का कहर रोकने और जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थामने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य समेत महत्वपूर्ण विभागों को संभालने में विफल रहे हैं। मुख्यमंत्री जितना जल्दी गद्दी छोड़ दें, उतना ही अच्छा है। कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला। प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक सुर में कहा कि भाजपा सरकार नियमों को दरकिनार कर येन-केन-प्रकारेण पंचायत चुनाव जीतना चाहती है। 
ऐसे में कांग्रेस मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकती। जरूरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा। कांग्रेस ने प्रदेश भाजपा के राजभवन पहुंचकर कांग्रेस के खिलाफ सौंपे गए ज्ञापन पर सवाल खड़े किए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल से उसका हक छीना नहीं जा सकता। प्रदेश में 4800 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में है तो ऐसे में डेंगू को महामारी मानने से मुख्यमंत्री के इन्कार पर विश्वास नहीं किया जा सकता। 
रुड़की के बाद टिहरी और अब देहरादून में जहरीली शराब पीने से लोगों को जान गंवानी पड़ी। भाजपा को इन मौतों पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। पार्टी ने कहा कि आपदा से उत्तरकाशी जिले में हुई मौत के आंकड़े को लेकर सरकार की चुप्पी खुद ही सवालों के घेरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।