देहरादून/ हल्द्वानी : उत्तराखंड में हरिद्वार जिला को छोड़कर शेष 11 जिलों में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हुआ। प्रदेश में शाम 5 बजे तक कुल 65 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, देहरादून के रायपुर में पांच बजे तक 76.39 तो डोईवाला में 64.39 फीसदी मतदान हुआ।
अल्मोड़ा में शाम पांच बजे तक के आए आंकड़ाें के अनुसार 48.10 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें कुल 106705 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, नैनीताल में पिथौरागढ़ में 63.30 फीसदी मतदान हुआ। इसके तहत 30 ब्लॉक में 21983 पदों के लिए 2464 ग्राम पंचायतों में वोट डाले गए।
मतदान के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध : निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया था। इन ब्लाकों के 2686 मतदान केंद्रों में बनाए गए 3315 पोलिंग बूथों में पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाले हुए है। विभिन्न बूथों पर उम्मीदवारों के समर्थकों की ओर से मतदान केंद्र के बाहर अपने बस्ते लगाए गए। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक गुरुवार से ही क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं।
उधर, प्रथम चरण वाले विकासखंडों में ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य पदों पर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों ने शुक्रवार को पूरी ताकत झोंके रखी। दूसरी तरफ, शासन ने पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों पांच, 11 व 16 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन हरिद्वार व शहरी क्षेत्रों को छोड़ शेष राज्य में अवकाश घोषित किया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के अनुसार शनिवार को मतदान संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को सभी पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां देर शाम तक पहुंच गई थीं। रुद्रपुर के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लगी लंबी लाइनें ः रुद्रपुर, त्रिस्तरीय पंचायत के लिए रुद्रपुर में 68 मतदान केंद्रों पर 143 बूथों पर एवं गदरपुर में कुल 87 मतदान केंद्रों पर 171 बूथों पर मतदान सुबह शुरू हुआ।
रुद्रपुर ब्लाक में 748 व गदरपुर में 624 प्रत्याशियों एवं जिला पंचायत के प्रत्याशियों समेत 1399 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सभी स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। 1399 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो हो गया है। उसके बाद कड़ी सुरक्षा में मतपेटियां डबल लॉक में रखवाई जाएंगी। वहीं, खानपुर पूर्व मतदान केंद्र पर डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा, क्योंकि पीठासीन अधिकारी ग्राम प्रधान एवं वार्ड मेंबरों के वोट एक ही पेटी में डलवा रहे थे।
पुलिसकर्मी ने नशे में धुत होकर की फायरिंग, निलंबित
सोमेश्वर तहसील के ताकुला विकास खंड में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कर्मी ने नशे की हालत में अपनी बंदूक से हवा में फायर झोंक दिया। जिसके बाद पोलिंग पार्टी और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया और पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया।
पोलिंग बूथ पर दूसरे पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है। ब्लॉक के प्राइमरी पाठशाला मालौंज में ताकुला चौकी के प्रयाग दत्त नाम के एक सिपाही की तैनाती की गई थी। देर रात पोलिंग पार्टी के बूथ पर पहुंचने से पहले प्रयाग ने नशे की हालत में अपनी बंदूक से हवा में फायर झोंक दिया। जिसके बाद पोलिंग पार्टी और आसपास के गांवों के लोगों में हड़कंप मच गया।